IND VS ENG SCORE LIVE:
IND और ENG के पांच मैच की सीरीज में ,अभी तक दोनों टीमों के बीच मैच बराबर चल रहा है।
अभी तक तो दोनों टीमें एक दुसरो को पूरी टककर दे रही है।,इसी बात से पता चलता है कि दोनो
के बीच जो तीसरा टेस्ट जो होने वाला है वो काफी टककर का होने वाला है।(IND VS ENGSCORE)
तीसरे टेस्ट की शुरुआत आज होने वाली है ,जिसमे टीम IND ने टॉस जीत के पहले बैटिंग करने का(IND VS ENG)
फैसला किया है ,टीम IND की शुरुआत की बात करे तो बहुत ख़राब हुई है , जिसमे IND ने पहले
बैटिंग करते हुए मात्र 33 की स्कोर पर तीन विकेट गवा दिए ,जो बहुत ही ख़राब परिस्थिति को
बताती है ,जिसमे य. जैसवाल ने 10 रन बना कर मार्क वूक का सीकर बने,मार्क वूक ने इनको
काफी सरलता से रुट के हाथो कैच पकड़वा दिया ,इसके बाद शुभमन गिल ने केवल नो गेंदे ही
खेल पाए ,इनको भी मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया। फिलहाल अभी क्रीच रोहित शर्मा और
सर जडेजा मौजूद है जो भारत को मजबूत इस्थिति में ले जा रहे है.रजत पाटीदार की लगातार
ख़राब परफॉर्मेंस की वजह से भारत की चिंता का विषय बना हुआ है ,पाटीदार की पर्फ़ोम अभी तक
तो उभर के आयी नहीं है भारत ने जो उम्मीद जो लगाई थी उस उम्मीद पर वो अभी तक खरे नहीं
उतरे है मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले अगले मैच में उन्हें बैठना पड़े। रोहित शर्मा और जडेजा इस
समय IND की कमान सम्हाले हुए है रोहित शर्मा इस समय 54 की स्कोर पर 8 चौके की मददत से
क्रीच पर डेटे हुए है वही दूसरी तरफ जडेजा 24 रन पर खेल रहे है.इन दोनों ने कुछ हद तक भारत को
मजबूत की ओर ले जा रहे है।
इस समय रोहित और जडेजा अपने acording मैच को खेल रहे है, और साथ ही साथ इंग्लॅण्ड
की बोलिंग को सरता से खेल रहे है रोहित इस समय 74 पर और जडेजा 40 पर खेल रहे है।
IND VS ENG SCORE LIVE:
दूसरे सत्र की शुरुआत हो गयी है रोहित शर्मा और जडेजा आपने एक्सपीरिएंस और अपनी काबिलियत(IND VS ENG)
को दर्शाते हुए भारत और अपने आप को ख़फ़ी मजबूत स्थिति में पहुंचते हुए गेम को खेल रहे है ,
दोनों सूझभूज भरी पारी खेलते हुए भारत को एक बड़े लछ्य की ओर ले जा रहे है(IND VS ENGSCORE)
IND VS ENG SCORE LIVE:
रोहित शर्मा और जडेजा ने अपनी -अपनी पारी को सँभालते हुए ,रोहित ने 80 और
जडेजा ने 50 रनकी पारी के बदोलत ,इस समय भारत का स्कोर 150 पर 3 विकेट है(IND VS ENGSCORE)